मावली : रेल्वे कर्मचारियों ने मनाई अम्बेडकर जयन्ती
मावली,ओमप्रकाश सोनी । कस्बे के रेलवे इंस्टिट्यूट ग्राउंड मैदान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती मनाई गई। जिसमें 132 दीपक प्रज्ज्वलित कर दीपकों से “जय भीम” लिखकर जय भीम को प्रकाशमय बनाकर आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कई रेल्वे कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम कीअध्यक्षता स्टेशन अधीक्षक मावली शरद चंद्र पुरोहित ने की, मुख्य अतिथि अजीत कुमार जोनल संगठन सचिव SC ST एसोसिशन रहे और विशिष्ट अतिथि सुरेश कुमार देशबंधु , सावर मल मीणा स्टेशन अधीक्षक उदयपुर, देवेंद्र योगी अध्यक्ष एन डब्ल्यू आर यू, गणेश गाडरी प्रतिनिधि यूपी आरएमएस, अनिल , प्रदीप वैष्णव आदि। इस अवसर पर एससी एसटी एसोसिएशन शाखा मावली के अध्यक्ष दीपचंद सचिव मुकेश मीणा कोषाध्यक्ष लालाराम वर्मा मनोहर और समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन स्टेशन मास्टर भूर सिंह मीणा और सीनियर टीसी रामचंद्र जाधव ने किया।
सभी अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माला एवं पुष्प अर्पित किए गए। फिर 132 दीप प्रज्वलित करने के बाद अतिथियों का स्वागत अभिनंदन नीला उपरना बाबा साहब का बैच लगा कर किया गया।
इस कार्यक्रम में बाबा साहब के विचार समानता समरूपता संप्रभुता संप्रभुता नारी शिक्षा मातृशक्ति के लिए वरदान तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करें सामाजिक समरसता भी होनी चाहिए और जीवन के बारे में सभी अलग-अलग वक्ताओं ने उद्बोधन में मार्गदर्शन दिया। इस कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका के एल बुनकर सीएमआई मावली, सुमित खटाना एसएसई टी आरडी , रामनिवास मेघवाल, भूर सिंह मीणा, स्टेशन मास्टर, रामचंद्र जाधव, लालाराम वर्मा, धर्मराज ,सुनील,रोहिताश, आशीष जेई टेली,ऊदल, अमित स्टेशन मास्टर कैलाश, कृष्ण कुमार एसएसई, कल्याण , कमल, मानसिंह, श्रवण जसवंत आदी कार्यकर्ताओ सहित कई रेल कर्मचारियों का सहयोग रहा।

Jay Bhim ✨💐🌼🌷🏵️