ऋषभदेव : केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देश … से श्रोता हुये मंत्रमुग्ध
ऋषभदेव,शुभम जैन । स्पिक मैके संस्थान नई दिल्ली द्वारा आयोजित शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन विवेकानंद केंद्र विद्यालय ऋषभदेव के विवेकानंद सभागार में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डीके गुप्ता ने की। प्रधानाचार्य डीके गुप्ता ने अतिथियों का उपरणा एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया।

गुप्ता ने बताया कि मानस कुमार ऑल इंडिया रेडियो मुंबई के ए ग्रेड वायलिन कलाकार है जिनको 2008 में सुर सिंगर संसद मुंबई ने “सूरमणि पुरस्कार” से नवाजा था। भारत में होने वाले संगीत उत्सव में इनका नाम सिरमोर है। इन्होंने अमेरिका, रूस ,हांगकांग, दुबई ,सिंगापुर एवं आस्ट्रेलिया में अपनी शानदार प्रस्तुति के साथ लोकप्रियता प्राप्त की।

शनिवार को विवेकानंद सभागार में उन्होंने सुबह के राग अहीर भैरव से कार्यक्रम की शुरूआत करते हुये 10 मिनिट तक आलाप बजाते हुये छात्र-छात्राओं को जोड़ने का प्रयास करते हुये वॉयलीन एवं तबले की जुगलबन्दी की, उसके बाद राजस्थानी मॉड गायन पधारो म्हारे देश, रघुपति राघव राजा राम, मीरा भजन पायो जी मैंने राम रतन धन पायो, वैष्णव जन ते तेने कहिये, एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति वॉयलीन वादन से करके छात्र-छात्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन दोनों कार्यक्रमों में 550 से अधिक छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
