ऋषभदेव : धूमधाम से मनाई बाबा साहब अम्बेडकर की जन्म जयंती
ऋषभदेव | डां भीमराव अंबेडकर की 132 वी जन्म जयंती का भीम सेना एवं आदिवासी संगठन के संयुक्त तत्वाधान में समारोह का
आयोजन किया गया | आयोजन के तहत वाहन रेली निकाली गई । जो चौराहा से नगर के मुख्य मार्गो से होकर निकाली गई । जिसमें भीम सेना के उदयपुर जिला के प्रभारी कृष्णा मेघवाल, उपप्रधान शंकर लाल,पंचायत समिति सदस्य दिनेश अहारी, ऋषभदेव भीम सेना ब्लाक महासचिव हीरालाल सालवी , खेरवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष गणेश , मुख्य वक्ता वीरेंद्र बेरवा सवाईमाधोपुर आदि मौजूद थे।
