कल्याणपुर : हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । पंचमुखी श्यामकनाथ महादेव मंदिर में स्थित पंचमुखी कष्टभंजन हनुमान मंदिर में प्रातः से ही हनुमान भक्तो ने विविध धार्मिक अनुष्ठान हुए । अखण्ड रामायण पाठ संगीतमय सुंदरकाण्ड, हनुमान चालिसा मंगल आरती के साथ महाप्रसादी का आयोजन किया गया आयोजनकर्ताओ में कुवैत प्रवासियो का महत्तवपूर्ण योगदान रहा । हनुमान की प्रतिमा पर विशेष आंगी धरायी गयी और मंगलआरती की गई । इससे पूर्व शोभायात्रा वाहनरेली के रूप में निकाली गई । डीजे की धून के साथ भक्तो ने जमकर जय श्री राम के जयकारे लगाए । शोभायात्रा बाइ पास मार्ग से वाकला आम्बा बस स्टेण्ड होली वाटिका होते हुए आजाद चौक बैंक तिराहा से पंचायत मुख्यालय पर स्थित हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई । शोभायात्रा में पूर्व विधायक नानालाल अहारी भी उपस्थित रहे। जहां पर हनुमान चालिसा व मंगल आरती की गई । इसी तरह कुंडा गांव में भी आयोजक समिति द्वारा भारतीय संस्कृति का परिचय देते हुए भारत माता, राम लखन, जानकी व हनुमानजी सहित अनेक झांकिया सजाई गई। गावं में शोभायात्रा के साथ महाप्रसाद का आयोजन किया गया । इसी तरह ढेलाणा बडे हनुमान मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना के साथ आंगी धराई गयी। साथ ही रात्रिकालिन में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। आयोजन कमेटी के सदस्य मणीलाल कलाल, कांतिलाल, दिनेश, भगवतीलाल रहे ।
