कल्याणपुर थानेदार को घोडे पर बिठाकर दी विदाई
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । स्थानीय कस्बे के थाने मेंबुधवार को थानाधिकारी का विदाई समारोह मनाया गया । कार्यक्रम कि अध्यक्षता थानेदार सुरेन्द्रसिह ने कि साथ में कल्याणपुर के पीईईओ दिलीपसिह राणावत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कल्याणपुर के अध्यक्ष अमरसिह मीणा, उपसरपंच सुरेन्द्रसिह पुर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेमकुमार मीणा के साथ व्यापार मण्डल के सदस्यगण, पुलिस मित्र गाँव के मौतबिरान कि उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

थानेदार को घोडे पर बिठाकर थाने से विदाई कि गई । इससे पूर्व थानेदार को पगडी माला उपणा ओडाकर व श्रीफल देकर शुभकामनाएँ प्रेषित की कार्यक्रम का संचालन एएसआई हरीशचन्द्र ने किया ।
