कल्याणपुर : सौतन की लट्ट से हमला कर हत्या करने वाली सौतन हुई गिरफ्तार

कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । क्षेत्र के माण्डवा उपला फला में थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह ने बताया कि प्रार्थी वजाराम निवासी सोबेडा टोकर ने दिनांक 27 मार्च को रिपोर्ट में बताया कि लडकी पार्वती पुत्री वजाराम को करीब 3 वर्ष पहले गणेश पुत्र सोमा मीणा निवासी माण्डवा बहाला फुसला के ले गया और पति -पत्नि के रूप में रह रहे थे। जिसका 1 वर्ष का बेटा भी है । अभियुक्त गणेश पुत्र सोमा पूर्व से शादीशुदा होकर पहले वाली पत्नी माया पति गणेश के दो बच्चे भी है। गणेश पुत्र सोमा एवं उसकी पत्नी माया पति गणेश दोनो ने मिलकर मेरी बेटी पार्वती की निर्मम हत्या 26 मार्च को रात्रि में हत्या कर दी गई है। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर प्रकरण संख्या 41/2023 धारा 302 / 34 भा दस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। जिसमें माया देवी पत्नी गणेशलाल मीणा उम्र 27 साल निवासी उपला माण्डवा को गिरफतार किया । अभियुक्त माया देवी एवं मृतका पार्वती आपस में सौतन होकर दोनो अभियुक्त पति गणेशलाल के साथ गावं में बच्चो के साथ रहती थी। दोनो पत्नियों में आवेस में द्वेषता थी । जिसे लेकर बडी सोतन माया देवी ने 27 मार्च को प्रातः के समय छोटी सौतन सो रही थी जिस पर लकडी की पाटली से हमला कर दिया । मारपीट से चलते उसकी मौत हो गई पूलिस ने अनुसंधान करते हुये माया को गिरफतार किया । गिरफतार करने वाली टीम से विशेष भूमिका दिलीप सिंह, हरीश पाटीदार की रही।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!