कल्याणपुर : 72 घण्टे के बाद सामाजिक स्तर पर समझोता होने पर किया पोस्टमार्टम
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । क्षैत्र के माण्डवा उपला फला में एक पति कि दो पत्नियों की आपसी जलन के कारण बडी सौतन ने छोटी को मौत के घाट उतारा दिया इसी को लेकर 72 घण्टे से भी ज्यादा समय हो जाने के बाद दोपहर में सामाजिक स्तर पर समझोता होने के बाद शव का पीएम कराकर शव परिजनो को सुपुद्ध किया । एएसआई हरीशचन्द्र ने बताया कि दोनो पक्षो के बीच सामाजिक स्तर पर सुलह होने पर आज पीएम कराकर शव का अंतिम संस्कार किया । वही हत्या के मामले को लेकर अनुसंधान जारी है ।
