एक पति कि दो पत्नियो कि आपसी जलन के कारण बडी सौतन ने छोटी को मौत के घाट उतारा
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । क्षेत्र के माण्डवा उपला फला में एक पति कि दो पत्नियों की आपसी जलन के कारण बडी सौतन ने छोटी को मौत के घाट उतारा । दरअसल कल्याणपुर थाना क्षेत्र के माण्डवा उपलाफला निवासी गणेश पुत्र सोमा की दो पत्नियां थी जिसमें क्रमशः माया से समाज के रितिरिवाज से शादी की थी। उसके बाद अन्य युवती पार्वती से प्रेम होने पर उसको अपने घर पत्नि को रूप में रख लिया। दो साल पूर्व युवती को लाया था । युवती को घर पर लाने के बाद पत्नि माया युवती से जलन करती थी । माया युवती को न पैसे देने देती थी, उससे नफरत किया करती थी जिसमें माया उघ्र होकर जलन करने लगी । रविवार रात को दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसमें माया ने आवेश में आकर युवती की हत्या कर दी। घटना को लेकर कल्याणपुर थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचा व शव को कब्जे में लिया। दिन-भर पीहर पक्ष व ससुराल पक्ष के बीच वार्ता का दौर चला व कोई सुलह नही हो सकी । आज शव का पीएम करा कर शव परिजनो को सुपुर्द किया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक वार्तालाप का दौर जारी था व रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी ।
