मण्डल के पदाधिकारी पार्टी की नीति के अनुसार कार्य करे : विधायक डॉ. परमार
ऋषभदेव के धुलेव मंडल के कार्यकारिणी की पहली बैठक
ऋषभदेव, शुभम जैन । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव के निर्देशन में ऋषभदेव के धुलेव मण्डल की कार्यकारिणी की पहली बैठक विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार के मुख्य आतिथ्य में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव के अध्यक्ष रुपलाल मीणा एवं धुलेव कांग्रेस मण्डल के अध्यक्ष अमर चन्द कलासुआ के सानिध्य में ऋषभदेव धर्मशाला परिसर स्थित पालीवाल भवन में आयोजित की गई । मुख्य अतिथि डाक्टर परमार ने कहा कि नयी मण्डल की कार्यकारिणी के पदाधिकारी कांग्रेस पार्टी की मंशानुसार तथा निर्धारित नीति के अनुसार कार्य कर पार्टी को बजबूत करे । उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा जनविरोधी नीतियों एवं राजस्थान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर गांव,बूथ, घर – घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कांग्रेस के पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं की है ।

डाक्टर परमार ने कांग्रेस पार्टी द्वारा विकेन्द्रीकरण करके ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव के धुलेव मण्डल के नव गठीत 32 पदाधिकारियों एवं ब्लॉक कांग्रेस के ओ बी सी के नव नियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत कर उन्हें धन्यवाद दिया | इससे पूर्व मण्डल अध्यक्ष अमर चन्द कलासुआ ने अथिति का माला, साफा पहनाकर स्वागत किया ।
बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव के अध्यक्ष रुपलाल मीणा, मुख्य अतिथि विधायक डाक्टर दयाराम परमार, विशिष्ट अतिथि पी सी सी सदस्य जय प्रकाश वातावरण, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष मीणा,भूपेन्द्र जैन, गौतम लाल मीणा थे ।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव के अध्यक्ष रुपलाल मीणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बैठक की विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कांग्रेस पंचायत इकाई कमेटी एवं बूथ कमेटी के गठन करने के लिए हर पंचायत में दो- दो प्रभारी नियुक्त किये गये हैं वे आगामी 30 तारीख तक कमेटी गठीत कर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव में देने का आग्रह किया ।

बैठक को जय प्रकाश वाणावत , गौतम लाल मीणा, भूपेन्द्र जैन, ब्लॉक कांग्रेस ओ बी सी अध्यक्ष संजय पंचाल ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा प्रवक्ता गणेश मीणा, सरपंच शान्ति लाल कलासुआ, सेवादल अध्यक्ष मुकेश जैन, बैठक को मण्डल अध्यक्ष अमरसिंह परमार,महासचिव कृष्ण कुमार मीणा,संगठन महामंत्री दशरथ मीणा, पूजा राम, कान्तिलाल कलाल,रमेश कलाल, बद्री लाल, नरेंद्र, कावरचन्द, महावीर पार्षद,नरेश पार्षद, अशोक,व विदेश सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
