सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी पुल निर्माण कार्य वर्षा के पूर्व पूर्ण करवाये– डाक्टर परमार
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । वर्तमान विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार ने उपखण्ड ऋषभदेव के श्यामपुरा ग्राम पंचायत के देपुर सोम नदी पर तीन करोड़ 50 लाख रुपयों की लागत से ग्यारह पीलर का निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करने बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड खेरवाडा के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिए की पुल निर्माण का कार्य वर्षा आने के पहले पूर्ण करवाये ।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव के अध्यक्ष रुपलाल मीणा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा प्रवक्ता गणेश मीणा, कल्याणपुर कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष अमरसिंह परमार, पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार मीणा, डाक्टर धुलेश्वर मीणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य शंकरलाल परमार उपस्थित थे ।
