वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत की कार उदयपुर – चित्तौड़गढ़ हाइवे 76 पर भंवरासिया घाटी के निकट डिवाइडर पर चढ़ करके दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विधायक की कार रोड पर अचानक से घूसी एक बाइक को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ गर्ई। कार में विधायक प्रीति शक्तावत मौजूद थीं, हालांकि उनको कोई चोट नहीं आई।