बहरोड़ विधायक यादव का मावली चौराहे पर भव्य स्वागत किया
मावली,ओमप्रकाश सोनी । कस्बे में शुक्रवार को प्रातः 11 बजे मावली चौराहे पर बहरोड़ विधायक बलजीत सिंह यादव का ग्रामीणों, किसानों ने किया भव्य स्वागत। मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा एवं माला पहनाकर कर आथित्य सत्कार किया गया। विभिन्न गांवों एवं संगठनों द्वारा अलग -अलग रंगों की पगड़ी पहनाकर कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत् किया। यादव ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया ।मावली चौराहे से मुख्य बाजार एवं पंचायत समिति के सामने से रेल्वे स्टेशन तक काले कपड़े पहन कर दौड़ लगाई। यादव के साथ कई लोगों ने भी साथ -साथ दौड़ लगाई। कुछ कार्यकर्ताओं ने एवं संगठनों के पदाधिकारियों ने ज्ञापन भी सौंपा।
