ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव के कल्याणपुर मण्डल के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव के कल्याणपुर मण्डल की कार्यकारिणी की बैठक विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत श्यामपुरा में सम्पन्न हुई । यह बैठक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव के अध्यक्ष रुपलाल मीणा एवं मण्डल अध्यक्ष अमरसिंह परमार के सानिध्य में आयोजित की गई । मुख्य अतिथि के पद से बैठक को सम्बोधित करते हुए डाक्टर परमार ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा राज्य में पहला विधान सभा क्षेत्र है जहाँ पर चार उपखण्ड कार्यालय, चार तहसील, चार पंचायत समिति कार्यालय तथा छः राजकीय महाविद्यालय खोले गये है।

कांग्रेस पार्टी ने पहली बार मण्डल का गठन किया है मण्डल की जो कार्यकारिणी बनाई गई, उन पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाये तथा राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाये । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव के अध्यक्ष रुपलाल मीणा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि कांग्रेस पंचायत इकाई एवं बूथ कमेटी का गठन करने के लिए हर पंचायत में दो-दो प्रभारी नियुक्त किये गए हैं बैठक को मण्डल अध्यक्ष अमरसिंह परमार, महासचिव कृष्ण कुमार मीणा, पूर्व उप प्रधान शिवराम मीणा ने भी सम्बोधित किया इससे पूर्व मण्डल अध्यक्ष अमरसिंह परमार ने अतिथियों का माला, साफ पहनाकर स्वागत किया ।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा प्रवक्ता गणेश मीणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गोतम लाल परमार, शंकर लाल परमार, पूर्व सरपंच हजारीमल मसार, कोदरलाल परमार, बंशी लाल पंचाल, पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे द्य अन्त में पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेम कुमार मीणा ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त कियाद्य संचालन धूलेश्वर मीणा ने किया ।
