विद्यारम्भ संस्कार समारोह मैं पहुंचे गुरु मां भुवनेश्वरी पुरी जी
वल्लभनगर । उदयपुर जिले के कानोड़ नगर में सोमवार को सायं 7 00 बजे कोट चौराया पर विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यारंभ संस्कार समारोह में गुरु मां भुवनेश्वरी पुरी जी कुलम आश्रम सेगरा धूणी, रकमपुरा उदयपुर ने कहा कि जीवन में संस्कारों का अत्यधिक महत्व है। गुरु मां ने पोथी पूजन से नव प्रवेश बच्चों का विद्यारंभ संस्कार किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान जानकीला व्यास ,विशिष्ट अतिथि ब्रह्मा दत्त जी व्यास परशुराम जी सोनी दिनेश जी पांडे युगल किशोर जी मोहन जी वोरा थे नगर मे कलश यात्रा के साथ शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। अतिथियों का परिचय भंवर शर्मा द्वारा व विद्यालय प्रतिवेदन महेंद्र जोशी प्रबंध समिति अध्यक्ष द्वारा किया गया संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र व्यास ने किया आभार प्रदर्शन भगवती देवी चौबीसा ने किया।
