मंगल प्रवेश अहमदाबाद मणीनगर के स्वामीनारायण गादी स्थान के गाादिपति आचार्य ज्ञान महोदधी जितेन्द्रियप्रिय दास स्वामी जी महाराज एव संत मण्डली
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । कस्बे में सायकालिन 6:30 पर अहमदाबाद मणीनगर के स्वामीनारायण गादी स्थान के गादिपति आर्चाय ज्ञान महोदधी जितेन्द्रियप्रिय दास स्वामी जी महाराज एव संत मण्डली का स्वागत किया गया कार्यक्रम के आयोजनकर्ता गजेन्द्रसिह झाला व मंहत भगवतप्रिय दासजी ने बताया कि गादी के मुख्य उदेश्य विश्व शांति व्यसन मुक्खी अंधविश्वास निवारण पर्यावरण सुरक्षा शिक्षा व्यवस्था तथा राष्ट्र उन्नहतअको लेकर कार्यक्रम चलाये जा रहे है । इससे पहले आचार्य श्री का वाकला आम्बा बस स्टेण्ड से पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया । कार्यक्रम स्थल पर पाद पक्षालन व मंगल आरती में कल्याणपुर कस्ब्वासियो ने भाग लिया । और श्री जी का आशिर्वाद प्राप्त किया ।
