तिलकायत श्री के जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री विशाल बावा ने की श्रीनाथजी मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट एवं एप की लॉन्चिंग
नाथद्वारा,नरेंद्र पालीवाल । पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के तिलकायत श्री गो. ति.108 श्री राकेश जी (श्री इंद्रदमन जी) महाराज श्री के जन्मोत्सव के उपलक्ष में गो. चि.105 श्री विशाल जी (भूपेश कुमार जी) बावा श्री श्रीनाथजी मंदिर की अपग्रेड वेबसाइट www.nathdwaratempale.org एवं shrinath ji tempal official App की इस शुभ अवसर पर लॉन्चिंग की जिसका उद्देश्य वैष्णव जन को सेवा की जानकारी एवं सेवा में उनको सरलता एवं सुविधा हो सके! श्रीनाथ जी टेम्पल ऑफिसियल एप विशेष रूप से वैष्णव जन को ऑनलाइन ठाकुर जी की सेवा में विशेष सहायता करेगा जिसके माध्यम से वैष्णव ठाकुर जी के दर्शन,मनोरथ, दर्शन बुकिंग, गौ माता की सेवा भेंट, ठाकुर जी की सेवा में विभिन्न प्रकार की सामग्री की भेंट, आदि ऑनलाइन कर सकेंगे! इसी ऐप के माध्यम से वैष्णव जन ठाकुर जी की सेवा श्रृंगार कीर्तन आदि की जानकारी एवं लाभ प्राप्त कर सकेंगे! इस वेबसाइट एवं एप के निर्माण एवं तकनीकी सहयोग में तिलकायत श्री की आगया से एवं श्री विशाल बावा की प्रेरणा से अहमदाबाद के वैष्णव रितेश सुतारिया का विशेष योगदान रहा है जो कई वर्षों से श्रीजी प्रभु को अपनी तकनीकी सेवाए प्रदान कर रहें है!
