2 अप्रैल को केसरिया महापंचायत जयपुर की पुर्व रूपरेखा हेतु करणी सेना उदयपुर की जिला स्तरीय बैठक हुई सम्पन्न
अपने अधिकारों की मांगो को लेकर जयपुर में होगी केसरिया महापंचायत केसरिया बाना पहनकर हजारों लाखों क्षत्रिय समाज के लोग होंगे एकत्रित
उदयपुर, सत्यवीर सिंह पहाड़ा । श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना उदयपुर मेवाड़ की 2 अप्रैल को जयपुर में अपने अधिकारों की मांगो को लेकर आयोजित होने जा रहीं भव्य क्षत्रिय केसरिया महापंचायत को सफ़ल बनाने के लिए पुर्व रूपरेखा ओर ज़िम्मेदारी निर्वहन और अधिक से अधिक संख्या में करणी सैनिक और क्षत्रिय समाज को जयपुर चलने के लिए बैठक का आयोजन उदयपुर शोभागपुरा अशोका पेलेस के सामने राज दरबार रेस्टोरेंट पर बैठक का आयोजन किया गया, बेठक के मुख्य अतिथि श्री रा रा करणी सेना उदयपुर मेवाड़ के जिला अध्यक्ष जीवन सिंह सेनवाडा थे, बैठक में उदयपुर जिले के सभी तहसीलो से करणी सैनिक उपस्थित हुवे, हर तहसील कार्यकारिणी को अधिक से अधिक संख्या में केसरिया महापंचायत का प्रचार प्रसार पीले चावल ओर हर गांव स्तर पर बैठक सम्पन्न कर जयपुर चलने के लिए आहवान करने को कहा गया, ओर करणी सेना को मजबूती प्रदान करने का अनुरोध किया गया, ओर हर करणी सैनिक को 36 कोम कोई समस्या लेकर आएं तो उसका समाधान करने के लिए तैयार रहने को कहा गया, करणी सेना और क्षत्रिय समाज का धर्म है अन्याय के खिलाफ लड़ना और न्याय दिलाना,2 अप्रैल को सिर पर केसरिया साफा पहनकर विधाधर नगर मैदान जयपुर में सुबह 10 बजे सभी को पहुंचने का आहवान किया गया, बैठक को जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी समेत सभी पदाधिकारियो ने सम्बोधित किया,1 अप्रैल को उदयपुर से जयपुर के लिए सेकडो बसों द्वारा जयपुर प्रस्थान करेगे।