स्वीकृत बजट राशि का पूरी पारदर्शिता के साथ हो उपयोग : विधायक डॉ. परमार

ऋषभदेव,शुभम जैन । ऋषभदेव नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक विधायक डॉक्टर दयाराम परमार के मुख्य आतिथ्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष मनीष मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 9 करोड़ के संशोधित बजट के प्रस्तावों एवं विकास कार्यों का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक परमार ने कहां की जिन विकास कार्यों के लिये जितनी राशी का बजट आज की बैठक मे अनुमोदन हेतु प्रावधान रखा गया है कार्य के निर्माण के समय उसका पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शीता के साथ उपयोग होना चाहिए। उन्होंने उपस्थित पार्षदों से नगर पालिका को स्वच्छ और सुंदर बनाने मे अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। साधारण सभा मे पार्षदों ने अपने अपने वार्ड क्षेत्र की समस्याओ को रखा और समाधान की माँग की बैठक मे निम्न कार्यो को करवाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया (A)नगर पालिका क्षेत्र के प्रमुख 25 स्थानो पर सी.सी. टीवी कैमरे लगवाने का कार्य। (B)नगर पालिका क्षेत्र के तीन पर स्थानो मुफ्त वाईफाई (इंटरनेट सुविधा) उपलब्ध करवाने का कार्य। (C)कस्बे के पुलिस् चौकी के बाहर साढ़े 30 मीटर उचाई पर राष्ट्रिय ध्वज् स्थापित करने का कार्य आदि के अलावा विस्तृत एजेंडे के बारे मे अधिशाषी अधिकारी विजेश मंत्री ने सदन को अवगत करवाया। साथ ही आगामी दिनों मे भगवान ऋषभदेव के जन्मोउत्सव पर आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गये एवं नगरपालिका नियम के तहत विधायक महोदय के हाथो लाभार्थियों को पट्टे वितरित किये गये। उपस्थित पार्षदों ने विधायक डा.परमार को ज्ञापन देकर ऋषभदेव मे न्यायालय खोलने की माँग की। इस दोरान् नगर पालिका उपाध्यक्ष बदी देवी, पार्षद शकुंतला देवी, बाबू लाल, नरेश मेघवाल, अशोक कुमार जैन, गुलशन देवी त्रिवेदी, दया प्रकाश पहाड़, दशरथ कुमार मीणा, मीनाक्षी वानावत, पीयूष जैन, नीता देवी भानावत, बंशीलाल पंचाल, तृप्ति टेलर, वर्षा पंचाल, निर्मला हिरात्, संगीता तैली, मोनिका मीणा, प्रवीण भोई, कृष्ण चंद्र शर्मा, इंद्रा मीणा, मगन लाल मीणा, महेंद्र कुमार तैली, महेश पटेल, तरुणा मीणा, कल्पना मीणा, बंशीलाल मीणा, सोकली देवी, उपस्थित रहे।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!