कल्याणपुर : तेज रफतार से बाईक चलाने को टोकना पड़ा भारी,वारदात में 72 घंटो में पांचो आरोपी हुए गिरफ्तार
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । क्षेत्र के गुमानपुरा में थानाधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम 6:00 बजे कालुलाल पुत्र हेमाराम मीणा और मोटरसाइकिल सवार युवको के बीच कहासुनी के चलते वाकया मौत मे तब्दील हो गया जिसमें कालुलाल की मौत हो गई । मृतक के भाई दिनेश कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि शाम 6:00 बजे कुछ बाईकसवार युवक तेज गति से बाइक चला रहे थे जिस पर मेरे भाई कालुलाल व भतीजे राहुल ने बाइकसवारो को रोककर बाइक की गति कम करने की सलाह दी जिस पर बाईकसवारो ने बाईक रोककर गाली गलौज कर कालुलाल व भतीजे के साथ कुछ देर गाली गलौच कर हाथापाई पर उतर आए।

घटना की जानकारी कल्याणपुर थाने में दी गई जिस पर थाने से जाप्ता मौके पर पहुंचा दोनो पक्षो को पाबंद किया व सुबह थाने में आने की बात कही । इस बीच रात्रि 11 बजे मेरे भाई कालुलाल का दरवाजा खटखटाया । घर में बेसुध अवस्था में कालुलाल पड़ा हुआ था ,डर के मारे दरवाजा नहीं खोला । जिस पर युवको ने दरवाजे के बाहर गाली गलौच करते हुए अन्दर प्रवेश कर गए। और मारपीट कर व भाग निकले । सुबह 4:00 बजे डूंगरपुर हॉस्पीटल के लिए जा रहे थे कि रास्ते में ही कालुलाल ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी कल्याणपुर थाने में दी गई ।मौके पर थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह मय जाप्ता पहुंचा । समाज के मौतबीरो कि बैठक सोमवार दोपहर तक चली इस दरम्मान थानाधिकारी मय टीम नु आरोपीयो कि तलाश शुरू कर दी ।

और भेरुलाल निवासी भैसाणा, घुलीलाल , हाजु, कला, देवीलाल निवासी गुमानपुरा को गिरफ्तार कर आज कोटे में पेश कर जेल भेज दिया । आरेपीगण ने बताया कि हम गुमानपुरा कच्चे रास्ते से अपने गाँव भैसाणा जा रहे थे तो रास्ते में मृतक कालुलाल की दुकान के आगे राहुल नाम के लडके ने तेज गाडी चलाने को लेकर टोका जिस कारण हमारा राहुल और उसके परिवार के लोगो से आपस में मारपीट हो गई ।मृतक कालुलाल टीबी का रोगी था जिस कारण उसे हल्की सी चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गयी जिस पर कूल 5 आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया ।गिरफतार करने वाली टीम थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह, नगीनराम, जगदीशचन्द्र ,मुकेश कुमार आदि थे।
