बाँसड़ा का खेड़ा में अहीर समाज की ओर से श्री राधा कृष्ण मंदिर शिव पंचायत मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा
बाठेरडा खुर्द,कन्हेयालाल मेनारिया । बुधवार को बांसड़ा का खेड़ा में अहिर समाज की ओर से मंदिर प्रागण में हवन किया गया। पंडितो द्वारा हवन एवं यज्ञ विधि विधान व मंत्र उच्चारण के साथ किया गया । समाज के 11 जोड़ों ने हवन यज्ञ में आहुति दी गई।

कलश यात्रा में महिला एवं पुरुषों द्वारा डीजे की धनु पर नाचते हुए कलश यात्रा में नाचते गाते रहे। उसके बाद मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गई जो गांव के विभिन्न मार्ग से होते हुये वापस मंदिर पहुची।

