कल्याणपुर : एसएमसी एवं एसडीएमसी सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । निकटवर्ती कटेव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पी ई ई ओ क्षेत्र कटेव के समस्त विधालयो के एस एम सी, व एस डी एम सी के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन सेवानिवृत्त कार्यालय अधीक्षक कोदर लाल परमार की अध्यक्षता व लालू राम परमार सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य के मुख्य आथित्य में सम्पन्न हुआ।सदस्यों का स्वागत करते हुए कटेव पी ई ई ओ प्रेम कुमार मीणा ने विद्यालय के विकास में अभिभावकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। दक्ष प्रशिक्षक नरेन्द्र कुमार पंडया ने सदस्यों को एस एम सी,व एस डी एम सी के गठन के पीछे सरकार के उद्देश्यो पर चर्चा की।दक्ष प्रशिक्षके जनार्दन त्रिवेदी ने सदस्यों को कहा कि वे निरन्तर विद्यालय के सम्पर्क में रहकर बालक के उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए सतत प्रयास करें।इस अवसर पर पुष्पा परमार ,सुशीला मीणा, सुरता डामोर हितेष कुम्हार, प्रथम सहायक मणी लाल मीणा,आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन रामचन्द्र भणात ने किया।
