कविता में प्रथम उदयपुर जिला स्तरीय वालीबॉल प्रीमियर लीग की तैयारियां अंतिम चरण में
20 जनवरी को सिलेक्शन ट्रायल हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा
जिसमे से सर्वश्रेष्ठ 100 खिलाड़ियों का चयन कर जिले की आठ बेस्ट टीमें बनाई जाएगी
बजरंग क्लब कविता के द्वारा जिला वॉलीबॉल संघ के मार्गदर्शन में होगा आयोजन
विजेता को 21000 एवं उपविजेता को 11000 रुपए का नगद पुरस्कार की घोषणा
बांसडा,कन्हैया लाल मेनारिया । बड़गांव पंचायत समिति में वॉलीबॉल नगरी के नाम से प्रसिद्ध गांव कविता में दो दिवसीय प्रथम जिला स्तरीय उदयपुर वालीबॉल प्रीमियर लीग प्रतियोगिता 20 से 21 जनवरी को आयोजित करने की तैयारियां अंतिम चरण में चल रहीं है। बजरंग क्लब कविता के वरिष्ठ राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं प्रतियोगिता के आयोजन सचिव बलवंत चौधरी ने बताया कि बजरंग क्लब के तत्वाधान और जिला वॉलीबॉल संघ के मार्गदर्शन में आयोजन किया जा रहा है जो वॉलीबॉल खेल में एक नवाचार होगा । टूर्नामेंट में क्लब एवम समस्त ग्रामवासी कविता एवं विभिन्न भामाशाहों द्वारा प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए खेल मैदान बनाने एवम प्रतियोगिता से जुड़ी विभिन्न तैयारियों को लेकर पिछले 5 दिन से जी जान से लगे हुए है। क्लब के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं शारीरिक शिक्षक रोशन डांगी ने बताया कि वॉलीबॉल प्रीमियर लीग से पूर्व 20 जनवरी को एक दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जो उदयपुर प्रीमियर लीग मैं खिलाड़ियों के चयन लिए एक सिलेक्शन ट्रायल की तरह होगी । अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुल 100 खिलाड़ियों का चयन कमेटी द्वारा किया जाएगा । चयनित खिलाड़ियों में से जिले की आठ सर्वश्रेष्ठ टीमें बनाई जाएगी और उन आठ टीमों की प्रथम उदयपुर वॉलीबॉल प्रीमीयर लीग करवाई जाएगी जिससे उदयपुर जिले में वॉलीबॉल के खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रदर्शन का बेहतरीन अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता के कुछ नियम प्रो वालीबॉल की तर्ज पर करने के लिए आयोजन कमेटी और निर्णायक कमेटी विचार मंथन करके निर्णय लेगी। आयोजक बजरंग क्लब कविता के सदस्य और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेश खोईवाल ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन खिलाड़ियों को उच्च प्रदर्शन एवं अच्छी प्लेटफार्म देगा उक्त प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के निशुल्क आवास , खेल किट , ठहरने,खाने पीने की व्यवस्था आयोजक क्लब एवं कविता ग्राम वासियों द्वारा की जाएगी । 20 तारीख को आयोजित एक दिवसीय सिलेक्शन ट्रायल के रूप में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाएगा।प्रतियोगिता की विजेता टीम को 21000 एवं उपविजेता टीम को ₹11000 का नगद पुरस्कार घोषित किया गया है जिले की शहर एवं विभिन्न तहसीलों की ग्रामीण क्षेत्रों की सभी टीमों को निमंत्रण भेजा गया है । किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं नहीं रखा गया है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी होंगे शामिल। उक्त टूर्नामेंट में भारतीय वॉलीबॉल संघ के सीईओ रामावतार जाखड़ एवं जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा एवं संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट सहित राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं क्लब के सदस्य दिलीप खोईवाल एवं सुरेश खोईवाल खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने हेतु कविता के खेल मैदान पर उपस्थित रहेंगे ।
जिलाध्यक्ष सहित अधिकारी पहुँचे जायजा लेने
प्रथम उदयपुर जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रीमियर लीग की तैयारियों का जायजा लेने देवनारायण धायभाई अध्यक्ष जिला वॉलीबॉल संघ, हेमराज सोनवाल सचिव जिला वॉलीबॉल संघ, कन्हैयालाल धायभाई उपाध्यक्ष जिला वॉलीबॉल संघ,अशोक चौधरी वॉलीबॉल प्रशिक्षक एवं सिरोही जिला खेल अधिकारी, अजीत जैन वॉलीबॉल प्रशिक्षक उदयपुर, मोहन शर्मा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक एवं राष्ट्रीय निर्णायक कविता गांव में आयोजन स्थल पर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
