संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर डूंगरपुर से जयपुर के लिए 500 किमी की साइकिल यात्रा तय दीपक जीवन 25 जनवरी को पहुँचेगा जयपुर

आज शनिवार दोपहर में दीपक जीवन पहुँचेगा मेनार डाक बंगला, जहाँ होगा रात्रि विश्राम, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण करेंगे स्वागत

वल्लभनगर । डूंगरपुर सीएमएचओ ऑफिस से संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग की आवाज को बुलंद करने के लिए 12 जनवरी को डूंगरपुर जिले के संविदाकर्मी जीवन दीपक डूंगरपुर से जयपुर साइकिल यात्रा पर रवाना हुए, जो 500 किमी की यात्रा तय कर 25 जनवरी को जयपुर पहुचेंगा। एनएम उदयपुर जिलाध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता जोशी ने बताया कि दीपक 12 जनवरी को डूंगरपुर से रवाना होकर परसाद, ऋषभदेव, टीडी, उदयपुर, डबोक होते हुए आज शनिवार दोपहर में मेनार डाक बंगला पहुँचेगा। जहाँ स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण दीपक जीवन का स्वागत करेंगे तथा रात्रि विश्राम मेनार ही कर रविवार सुबह पुनः यात्रा के लिए रवाना होगा, जो मंगलवाड़, भादसोड़ा, चित्तौड़गढ़, स्वरूपगंज, भीलवाड़ा, मांडल, रूपाहेली, बादनवाड़ा, श्रीनगर, पडसोली, बगरू होते हुए 25 जनवरी को जयपुर पहुचेंगे।
जीवन दीपक ने बताया कि राजस्थान राज्य में विभिन्न विभागों यथा शिक्षा, पंचायतीराज, चिकित्सा एवं शिक्षा, मदरसा पैराटीचर्स विभाग में लगभग 90279 संविदा कार्मिक कार्यरत है। सरकार को समय-समय पर इन संविदा कार्मिकों को नियमित पदों पर नियुक्ति देने हेतु सरकार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को व्यक्तिगत मिलकर विभिन्न माध्यमों से अवगत करवाया गया, साथ ही भारत जोडो यात्रा 2022-23 में प्रियंका गांधी एवं राहुल गांधी को भी संविदा कार्मिकों के नियमित करने के विषय में चर्चा कर इस पर सरकार को शीघ्र निर्णय लेकर नियमित करने की मांग की गई थी, लेकिन इसके उपरान्त भी राज्य सरकार संविदा कार्मिकों के लिए अब तक कोई ठोस निर्णय पर नही पहुँच पाई है और राजस्थान संविदा सेवा नियम-2022 को लागू कर संविदा कार्मिको के साथ छलावा कर रही है।
जीवन दीपक ने बताया कि संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर उन्होंने साइकिल यात्रा का फैसला लिया था, जिसकी शुरुआत 12 जनवरी से की गई है और साइकिल से 500 किमी का सफर तय करते हुए 25 जनवरी को जयपुर पहुंचेगा। यहां वह सीएम अशोक गहलोत को ज्ञापन देकर संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग करेंगे।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!