स्वामी विवेकानंद जयंती पर शोभायात्रा एवं नुक्कड़ नाटक अभिनय हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न
ऋषभदेव । विवेकानंद केंद्र विद्यालय ऋषभदेव में स्वामी विवेकानंद जयंती कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ।विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से संबंधित कविता, संगीत , समूह नृत्य एवं भाषण प्रस्तुत किए। आरएसडब्ल्यूएम मिल परिसर में विद्यार्थियों ने हाथ में तख्तियां लिए स्वामी विवेकानंद के उद्घोष एवं जयघोष के साथ शोभायात्रा निकाली एवं मुख्य द्वार पर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ । स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के.बी .खटोड़ ने किया।

मुख्य द्वार पर स्वामी विवेकानंद के जीवन आधारित प्रसंगों पर नुक्कड़ नाटक का अभिनय भी किया गया। आरएसडब्ल्यूएम मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केबी खटोड़ ने स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई देते हुए स्वामी विवेकानंद को युवाओं का आदर्श, प्रेरणा स्रोत एवं ओजस्वी वक्ता के रूप में बताया। अमेरिका के शिकागो नगर में विश्व धर्म सम्मेलन में भारतीय संस्कृति का परचम स्वामी विवेकानंद ने लहराया था। उन्होंने विवेकानंद के जीवन -चरित्र के विभिन्न प्रसंगों को सुनाया एवं सभी को प्रेरणा लेने हेतु आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र परिहार ने किया।
