मावली : एबीवीपी ने मनाया युवा दिवस
पत्रकार-ओम प्रकाश स्वर्णकार
लोकेशन-फतेहनगर(मावली)
उदयपुर जिले के मावली तहसील के फ़तेहनगर में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकारिणी द्वारा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया । जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिता आयोजित की । पूर्व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य दीपक अग्रवाल एवं नगर मंत्री हितेश मेनारिया द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान भंवर लाल शर्मा द्वारा की गई ।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व जिला संयोजक एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रतीक पालीवाल ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्र पुनर्निर्माण के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। उसकी प्रेरणा का मुख्य बिंदु स्वामी विवेकानंद है। उन्होंने सभी से स्वामी विवेकानंद के उच्च आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। पूर्व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य दीपक अग्रवाल ने सभी युवा साथियों से विद्यार्थी परिषद की रीति नीति से अवगत कराते हुए परिषद से जुड़ने का आग्रह किया । इस दौरान सहमंत्री शूरवीर सिंह रावल महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष कृष्णवर्धन नाथ चौहान, सहसचिव राजेश गुजर महाविद्यालय, उपाध्यक्ष सूरज पूरी गोसावामी,मीडिया प्रभारी सूरज पाराशर नगरकार्यकारिणी से अर्पित खटिक, दीपक सालवी, दीपक खटिक, कन्हैया लाल जाट सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे नगर मंत्री हितेश मेनारिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
