मेनार में श्री चारभुनाथजी मन्दिर पर स्वर्ण कलश, ध्वजादंड स्थापना के आयोजन को लेकर युवाओं ने की मंदिर प्रांगण में बैठक, लिए कई सारे निर्णय

मंगलवार से कार्यक्रम की शुरू होगी बोलिया, कलश, ध्वजादंड स्थापना से लेकर अन्य बोलिया लगेगी

वल्लभनगर । मेनार में ओंकारेश्वर चौक स्थित प्राचीन श्री चारभुजा मन्दिर के जिर्णोद्वार पश्चात मन्दिर पर स्वर्ण कलश, ध्वजादंड स्थापना एवं श्रीमद् भागवत् कथा के आयोजन को लेकर समस्त ग्रामवासी तैयारियों में जुट गए हैं। मन्दिर पर स्वर्ण कलश, ध्वजादंड स्थापना 5 फरवरी को होगा। इस कार्यक्रम को लेकर गांव के युवाओं ने मंदिर प्रांगण में बैठक की, बैठक में इस आयोजन को भव्य बनाने हेतु सारी रूपरेखा तैयार की गई। मुख्य बाज़ार में कही पर भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है, जिसके लिए बैठक में मुख्य बाज़ार में शौचालय निर्माण कराने हेतु चर्चा हुई और ग्राम पंचायत में शौचालय के लिए प्रस्ताव पारित करवाकर शीघ्र ही यह निर्माण कराने का निर्णय लिया गया।
मुख्य बाजार श्री चारभुनाथजी मंदिर प्रांगण के सामने परिसर में इंटरलॉकिंग के साथ पानी निकासी की उपयुक्त निस्तारण के लिए व बाज़ार में ही बीचोबीच एक पुराना विद्युत पोल लगा है, जो तारो के जंजाल से गिरा हुआ है, उसे हटवाकर सही जगह लगवाना तथा कार्यक्रम से पूर्व सम्पूर्ण गांव में सफाई अभियान चलाना तथा मेनार डाक बंगला से अमरपुरा चौराया तक सड़क के दोनों किनारे मिट्टी डलवाने की सलाह बनी और सभी युवा द्वारा इन सारे कार्यों को इस आयोजन से पुर्व संबंधित अधिकारियों, विभाग से मिलकर नियमानुसार करवाने का निर्णय लिया।

26 जनवरी से पूरे गांव को सजाया जाएगा एक दुल्हन की तरह

युवाओं ने बैठक में निर्णय लिया कि श्री चारभुनाथजी मन्दिर पर स्वर्ण कलश, ध्वजादंड स्थापना के आयोजन को लेकर 28 जनवरी से 3 फरवरी तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा, जिससे हम समस्त ग्रामवासियों को 26 जनवरी से ही स्वयं अपने-अपने घरों को दूधिया रोशनियों से सजाना है ताकि पूरा गांव एक दुल्हन की तरह सजा दिखे, तथा हर घर के सामने सुंदर रंगोली बनाई जाएगी। वही एक भगवा ध्वज फहराया जाएगा।

आज मंगलवार से शुरू होगी बोलिया

श्री चारभुनाथजी मन्दिर पर स्वर्ण कलश, ध्वजादंड स्थापना को लेकर करीब 50 से ज्यादा तरह की बोलिया लगाई जाएगी, जिसमें कलश स्थापना, ध्वजादंड स्थापना, हवन, चवर ढुलाई, वागा धराई, भोग धराना सहित अन्य बोलिया की शुरुआत आज मंगलवार से होगी।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!