वैष्णव बैरागी समाज पांचवीं संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । सभापति अमृत कलासुआ ने कहा कि खेलने से शारीरिक, मस्तिष्क का विकास होता है । अमृत कलासुआ आज पांचवी संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम वेस्ट बैरागी समाज के द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का दीनदयाल सामुदायिक भवन डुगरपुर में उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के पद से समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। समारोह के मुख्य अतिथि सभापति अमृत कलासुआ अध्यक्षता नरेन्द्र वैष्णव पडाल, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभु पण्डया, उपसभापति सुदर्शन जैन, कुलदीप वैष्णव बॉसवाडा कीर्तिवैष्णव डोली मनोहर दास वैष्णव आसपुर विनोद वैष्णव मंहत बारा थे, इससे पूर्व अतिथियों का मोहनदास वैष्णव, दुर्गादास ने माला, साफा, पगड़ी एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया । मोहनदास वैष्णव कल्याणपुर ने शब्दों द्वारा स्वागत किया ।

अध्यक्ष नरेन्द्र वैष्णव ने वागड वारियर्स और महादेव क्लब का प्रथम मैच क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ स्पोटर्स कॉम्पलेक्स डुगरपुर में किया । जिसमें महादेक किकेट क्लब ने उदघाटन मैच जीता इस क्रिकेट प्रतियोगिता के मिडिया प्रभारी अशोक वैष्णव ने बताया कि इस प्रतियोगिता किक्रेट कि 20 टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। वॉलिबाल में 20 टीमें कब्बडी मे 16 टीमें है उन्होंने बताया कि यह तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन 11 जनवरी को सम्पन्न होगी । इस अवसर पर राजुपर कल्याण धाम गादिपति गोपालदास बंशीदास थाणा रामदास माडा अरविन्द वैष्णव खोडन अबादास के साथ ही समाज के नवयुवक मण्डल कि टीम के साथ बारा बैटक के आयेजक कमेटी के सदसयगण, खिलाड़ी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण उपस्थित थे। समारोह का संचालन भरत वैष्णव पीठ ने किया । सांयकाकलन सत्र में कविता, गीत, संगीत, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा ।
