ओबीसी अधिकार मंच राजस्थान की ऋषभदेव टीम ने उपखण्ड आधिकारी को सोपा ज्ञापन
ऋषभदेव । उपखंड पर टीएसपी में निवासरत obc,mbc की विभिन्न मांगों को लेकर ओबीसी अधिकार मंच राजस्थान के बेनर तले संजय पंचाल भूधर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन में रिट भर्ती में obc,mbc वर्ग को पात्रता परीक्षा में 5% छूट,obc को 21 प्रतिशत,mbc को 5 प्रतिशत संवैधानिक आरक्षण,पंचायती राज संस्थाओं में obc,mbc को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण,tsp में समस्त जिला स्तर पर छात्र छात्राओं के लिए obc,mbc के छात्रावास बनाने,tsp के संभाग स्तर पर छात्राओं के लिए छात्रावास बनाने,tsp क्षेत्र में कार्यरत non tsp के लगभग 2500 तृतीय श्रेणी अध्यापकों का स्थानांतरण कर वर्तमान भर्ती में रिक्त पदों में बढ़ोतरी को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर रामेश्वर पटेल कोजावाड़ा,नाथुलाल पटेल कोजावाड़ा,मोहन पटेल पादेडी,अक्षय लोहार भुधर,विनीत सुथार ऋषभदेव,सूरज पटेल महुदरा,राजेश पटेल कोजावाड़ा,मनोज पंचाल ऋषभदेव,सौरभ,प्रवीण पटेल आदि उपस्थित रहे।