ऋषभदेव : शीतकालीन अवकाश में विद्यार्थियों को मिल रहा ऑन जॉब ट्रेनिंग प्रशिक्षण
ऋषभदेव,शुभम जैन । व्यावसायिक शिक्षा योजना के तहत उदयपुर जिले में श्री केशरिया जी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ऋषभदेव में अध्यनरत कक्षा 11 व 12 के आईटी और ब्यूटी एंड वैलनेस ट्रेड के विधार्थियो को व्यावसायिक शिक्षा योजना के तहत ऑन जॉब प्रशिक्षण, शीतकालीन अवकाश में परफेक्ट सोल्युशन और क़्वीन ब्यूटी पार्लर में दिया जा रहा है। इस अवसर पर कौशल प्रभारी डॉ. प्रेमशंकर जी मीणा ने बताया की इसका मुख्य उद्देश्य पेशेवर परिस्थितयो व व्यावहारिक अनुभव का व्यावसयिक शिक्षा के सैद्धांतिक ज्ञान और अर्जित कौशल के साथ समन्वय स्थापित करना है। आईटी ट्रेड के व्यावसायिक प्रशिक्षक लोकेश जोशी और ब्यूटी ट्रेड के ट्रेनर कमलेश राय ने बच्चों को मार्गदर्शन दिया । इस अवसर पर मंज़िल क्षेत्रीय प्रभारी रत्न नाभ पाठक,गौरव त्रिवेदी उपस्थित रहे।
