भींडर से नाकोड़ा जी के लिए 13 वी पदयात्रा का जत्था हुआ रवाना
वल्लभनगर । भींडर उपखंड मुख्यालय से नाकोड़ा भैरव भक्ति मंडल की ओर से भींडर से नाकोडा भैरव तीर्थ स्थल पर तेरवी पदयात्रा का जत्था बुधवार सुबह रवाना हुआ। सुबह 8 बजे से चिंतामणी पार्श्वनाथ मंदिर से समस्त पैदल यात्रियों को जुलूस के रूप से उनको विदा किया।
नगर के समस्त मंदिरों के दर्शन कर श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर ओसवाल समाज की ओर से समस्त पद यात्रियों का स्वागत किया। रामपोल बस स्टैंड पर नगर वासियों तथा जनप्रतिनिधियों ने स्वागत अभिनंदन किया गया।
