46 राजस्व अभिलेख व 31 नामांतरण का हुआ निस्तारण

वल्लभनगर । ग्राम पंचायत मुख्यालय अमरपुरा खालसा पर सुशासन प्रशासन गांव के संग शिविर का आयोजन उपखंड अधिकारी मोनिका जाखड़ व तहसीलदार भींडर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । शिविर का आयोजन राजकीय माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा खालसा में हुआ । शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लोक सेवाओं के प्रदान गारंटी अधिनियम के तहत सेवाओं का हाथों-हाथ निस्तारण किया गया । राजस्व विभाग द्वारा 46 राजस्व अभिलेख एवं 12 भूं-प्रबंध अभिलेख की प्रतिलिपिओं, 31 नामांतरण का निस्तारण हुआ । शिविर में जलदाय विभाग द्वारा दो परिवेदना में जल सप्लाई सुचारू कर हाथों-हाथ निस्तारण किया । इस प्रकार कृषि विभाग को 6 परिवाद प्राप्त हुए , पंचायती राज की तीन परिवेदनाओं में से एक का निस्तारण कर दिया गया । चिकित्सा विभाग ने 4 ओपीडी, 05 टीकाकरण ,02 रोगियो की जांच व 07 आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड बनाए गए । शिविर में नायब तहसीलदार भंवर सिंह झाला सहित प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!