कल्याणपुर : पोषाहार कर्मियो की बैठक
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । पोषाहार कर्मियों ने 44 रुपये प्रतिदिन की बजाय कम से कम सरकारी न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मासिक वेतन देने की मांग के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया। ये निर्णय जनवादी मजदूर यूनियन के बैनर तले पोषाहार कर्मियों की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मजदूर किसान हक संगठन के सदस्य नाना भगत ने की। बैठक में पोषाहार कर्मी कोशल्या वेष्णव ने बताया कि 2001 से अभी तक पोषाहारकर्मी स्कुलों में गुगरी बनाने से लगाकर रोटी-सब्जी तक खाना बनाकर विद्यार्थियों को खिला रहे है लेकिन वेतन 150रुपये से लगाकर 1320 रुपये मासिक तक हुआ है। उन्होंने बताया कि वेतन 4 से 5 माह तक भी नहीं दिया जाता है जो कि सरकार द्वारा निर्धारित न्युनतम मजदूरी से भी कम है। पोषाहार कर्मी प्रेमलता ने बताया कि खाना बनाने के साथ-साथ हमें स्कुल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का काम और साफ-सफाई भी करनी पड़ती है। अध्यक्षता करते हुये मजदूर किसान हक संगठन के नाना भगत ने बताया कि पोषाहारकर्मी जब तक स्कुल चलती है तब से लगाकर छुट्टी होने तक काम करते है जिससे वह दुसरी जगह मजदूरी भी नही कर सकते है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर पोषाहारकर्मी विधवा महिलाएं है तथा इतने कम वेतन में गुजारा सम्भव नहीं हैं। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 25 दिसंबर को आम बैठक कर आंदोलन की घोषणा की जाएगी ।बैठक में सुशिला देवी, लक्ष्मी देवी, लाली देवी, आशा देवी, सकु देवी, सविता देवी, धुन देवी, धुली देवी, नर्वदा देवी, हाजु देवी, मोहन, दिनेश आदि मोजुद थे। ।