मावली : स्कूल में विद्यार्थियों को स्वेटर जूते वितरित किए
मावली,ओमप्रकाश सोनी । उदयपुर जिले के मावली तहसील के पिपरोली गाँव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में दी उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन ,की समस्त कार्यकारिणी ,द्वारा स्थानीय विद्यालय में अध्ययनरत जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर ,जूते एवं मोजे ,वितरण किए गए । इस वितरण कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि ,नरेंद्र सिंह राणावत ,अध्यक्ष ,दी उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन ,अति विशिष्ट अतिथि नुरड़ा सरपंच मनोहर लाल गुर्जर एवं विशिष्ट अतिथि मनप्रीत सिंह सेक्रेट्री, दी उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन थे । इससे पूर्व भी कई वर्षों से नरेंद्र सिंह राणावत द्वारा समय-समय पर विद्यालय को आर्थिक एवं अन्य सहयोग करने के लिए स्थानीय विद्यालय परिवार द्वारा , राणावत को ऊपरना औंढा कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया ।

सरपंच मनोहर लाल गुर्जर द्वारा स्थानीय विद्यालय का भौतिक विकास करवाने के लिए ,ग्राम वासियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर दी उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन की कार्यकारिणी के, रमेश शर्मा, राजेश लाहोटी ,रणवीर कुंटल ,श्याम पंडा, कमल आगाल , जितेंद्र गुप्ता , महेश सिंह तंवर, बहादुर सिंह, हवा सिंह पूरनिया , माया चौधरी , संस्था प्रधान विडो का कुआं एवं अभय सिंह चौहान ,उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद आभार स्थानीय विद्यालय संस्था प्रधान , रोहित उपाध्याय , द्वारा किया गया l संचालन , प्रेम शंकर सालवी ने किया।
