भींडर शहर में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
भींडर । जनता सेना राजस्थान भींडर मंडल व जीबीएच जनरल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को शहर के रघुनाथद्वारा मंदिर चौक में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. शौकत अली बोहरा,पुनीत शाह, स्मिता बाहेती, मनीष भट्ट,अंकुर जैन ने विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज किया तथा निशुल्क दवाइयां वितरण की गई बीपी शुगर की जांचे भी हुई।200 मरीजों का इलाज हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि जनता सेना राजस्थान सरंक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर अध्यक्षता नगर पालिका चेयरमेन निर्मला भोजावत ने किया। शिविर में जनता सेना पदाधिकारियों द्वारा समस्त डॉक्टरों का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस मौके पर पालिका उपाध्यक्ष मगनीराम रेगर,जनता सेना मंडल अध्य्क्ष गोपाल वाणावत, अशोक धर्मावत,पार्षद जितेंद्र साहू,अशोक सोनी, गोरधन लाल भोई ओम प्रकाश भोई,संगीता रेगर, महामंत्री महेंद्र लखारा, शंकर टेलर,मदन सिंह, सत्य नारायण पण्डिया,युवा जनता सेना मंडल अध्य्क्ष इंद्र सिंह पंवार आदि उपस्थित रहे ।