स्वर्णकार कला बोर्ड गठन करने के लिए सोनी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा

मावली,ओमप्रकाश सोनी । मावली मुख्यालय पर आज श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज मावली वल्लभनगर देहात के समाजजनों ने मावली मुख्यालय पर एस डी एम श्रीकान्त व्यास को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा । उसमे राजस्थान के स्वर्णकारों को राजनेतिक प्रतिनिधित्व में उपयुक्त स्थान राजस्थान की सरकार ने अतीत में नही दिया।अन्य पिछड़ा वर्ग के एक बहुत कमजोर घड़े को वर्तमान मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि आपके सद्प्रयासों से उक्त कामगार बन्धुओं को समुचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व दिया जाए।ओर आनेवाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किया जाए।

समाज के सरक्षण, अध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा माटी कला बोर्ड,केश कला बोर्ड,तथा विभिन्न कामगारों के भी सरकार ने बोर्ड गठन कर रखा है। इसी तरह स्वर्णकार समाज का कला बोर्ड भी गठन किया जाए। इसमें मावली वल्लभनगर के सरक्षण रामचन्द्र सोनी,अध्यक्ष ऊँकार लाल सोनी,युवा अध्यक्ष मुकेश सोनी,महामंत्री धर्मेंद्र सोनी,युवा महामंत्री कपिल सोनी,कोषाध्यक्ष पुष्कर लाल सोनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जवाहरलाल सोनी,सलाहकार पन्नालाल सोनी,उपाध्यक्ष गणेश लाल सोनी,हीरालाल सोनी,संगठन मंत्री हीरालाल सोनी,सूचना एवं मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश सोनी व समाज के राज तिलक,मुकेश,रामलाल,राहुल,अशोक,मदन सोनी, प्रकाश सोनी आदि मौजूद रहे।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!