सराड़ा गांव के विकास के लिए ग्रामवासियों की हुई बैठक
- विभिन्न मांगो और समस्याओं का समाधान जो सरकार करेगी उसका ग्रामीण समर्थन करेंगे : सराड़ावासी
- सराड़ा को नगरपालिका बनाने की घोषणा की जावे
सराड़ा,नितेश पटेल ।सराड़ा के समस्त ग्रामवासियों ने जैन नोहरे सराड़ा में बैठक आयोजित की।जिसमें गांव के मोतवीर नागरिक,ग्राम जनप्रतिनिधि,व्यापार मंडल,व नवयुवक केे युवा बैठक में उपस्थित हुए।बैठक का मुख्य मकसद गांव की मांगे रखना और अन्य समस्याओं का समाधान करना था।
ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सराड़ा में चिकित्साकर्मियों की कमी,समय पर चिकित्सक का हॉस्पिटल में उपस्थित नहीं होना,दंत चिकित्सक अधिकारी का ओटीपी में नहीं बैठना,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराड़ा में खाली पदों को भरना,डिजिटल एक्स रे मशीन का उपयोग नहीं होना आदि प्रमुख चिकित्सा संबंधी समस्याओं पर विचार प्रकट किए गए।
आने वाले 2023 के बजट में राज्य सरकार से ग्रामीणों ने मांगें रखी की जिसमें प्रमुख मांग सराड़ा को नगरपालिका बनाने की घोषणा की जावे,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सराड़ा का विस्तार किया जावे,कृषि महाविद्यालय खोला जावे,एनएच 32 ए को सराड़ा कस्बे से जोड़ा जावे,सराड़ा पुलिस थाना में उपकारागृह खोला जावे,पशु चिकित्सालय को आबादी क्षेत्र से बाहर खुलवाया जावे,पीडब्ल्यूडी कार्यालय जो डाक बंगले चावंड में संचालित हो रहा हैं उसका निर्माण उपखंड सराड़ा में करवाया जावे,आयुर्वेदिक चिकित्सालय निर्माण हेतु भूमि आवंटन किया जावे आदि मांगो और समस्याओं का समाधान जो सरकार करेगी उसका ग्रामीण समर्थन करेंगे इस तरह की एकजुटता का संकल्प लेकर बैठक संपन्न की गई।
