बुथैल गांव में नानी बाई रो मायरो कथा का आज अंतिम दिन, निकाली कलश यात्रा
कुराबड़,करण सिंह सिसोदिया । क्षेत्र के बुथैल गांव में मुख्य चोराया पर समस्त ग्रामीणों द्वारा श्री ठाकुर जी मंदिर प्रांगण में नानी बाई रो मायरो कथा का आयोजन किया जा रहा है। हिंता के कथा वाचक पंडित फतेह लाल महाराज के द्वारा श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ,रामायण कथा प्रवचन के साथ सुंदर झाकियों से भक्तो को रहस्य ज्ञान से बांधा जा रहा है पर्वत सिंह राठौड़ ने बताया की कथा सांय 7 बजे शुरू होकर रात्रि 11 बजे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। भरत कुमार कलाकार द्वारा सुंदर झाकियों की प्रस्तुतियां दी गई। इस शुभ अवसर पर गांव में कलश यात्रा निकाली गई।
