सागवान के पेड़ पर उंचाई पर चढ़े अजगर का बड़ी मश्कत कर रेश्क्यू कर पकड़ा,गुजरात के जंगल में छोड़ा
खेरवाड़ा,सत्यवीर सिंह पहाड़ा । खेरवाड़ा उपखंड के ग्राम पंचायत कातरवास कलां के घाटा फला में आमजन द्वारा सूचना मिली की पेड़ पर ऊंचाई पर अजगर है, लोगो ने पेड़ पर अजगर को देखा , लोगो ने वन विभाग ऑफिस पर को दूरभाष पर सूचना दी, सूचना मिलने पर वन विभाग से पन्ना लाल पहुंचे, ओर सहयोगी के तौर पर स्थानीय टीम से अमृत कटारा, अशोक डामोर भी पहुंचे ओर बड़ी मशकत कर रेश्क्यू कर अजगर को पकड़ा और उसे जंगल में छोड़ दिया, अजगर को पकड़ते समय सोमा असारी, नीलेश मोडिया, प्रकाश डामोर , महेंद्र सिंह गरासिया मौजूद थे।
