दिसम्बर को तिलकायत पुत्र चि 105 विशाल बावा साहेब के जन्मदिन को लेकर तैयारिया प्रारभ
नाथद्वारा,नरेंद्र पालीवाल । वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधानपीठ नाथद्वारा मन्दिर के तिलकायत महाराज 108 श्री गोस्वामी राकेश जी महाराज श्री के सुपुत्र श्री 105 चि गोस्वामी युवराज विशाल बावा साहेब के 23 दिसम्बर को जन्मोत्सव को लेकर श्रीनाथ जी मन्दिर में तीन दिवसीय मनोरथ, उत्शव, का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते, वल्लभ कुल परम्परा अनुसार जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मार्केंण्ड पूजा, ठाकुरजी के सोने का बंगला साय दीप दान के साथ ही ठाकुरजी के छपन्न भोग मनोरथ, होगा, जिसको लेकर श्रीनाथ जी मन्दिर में तीन दिवसीय आयोजन उत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर हो रही है, साथ ही इस अवसर पर देश भर से वैष्णवो का आवागमन रहेगा जिसके लिए मन्दिर मण्डल प्रशासन द्वारा आने वाले वैष्णवो के लिए आवास व दर्शन व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।उक्त जानकारी तिलकायत महाराज श्री के निजी सचिव लीलाधर पालीवाल (ld)ने दी।