वैष्णव युवाओ की श्रीनाथजी मन्दिर मण्डल बोर्ड में सदस्य पद पर नियुक्ति को लेकर छाई खुशी की लहर
नाथद्वारा,नरेंद्र पालीवाल । वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मन्दिर के गोस्वामी. तिलकायत.108 श्री इंद्रदमन जी (राकेश जी) महाराज श्री की आज्ञा एवं श्री विशाल बावा की प्रेरणा से श्रीनाथजी टेंपल बोर्ड में दो नवीन बोर्ड सदस्यों में परम् भगवतीय ,सेवा भावी पुष्टिमार्गीय परम्परा, मर्यादा, के जानकार सी ए श्री समीर भाई चौधरी, जिनको हाल ही महाराष्ट्र क्षेत्र के विनोद भाई गोरडिया के स्वर्गवास होने पर हुई रिक्त जगह पर व गुजरात राज्य क्षेत्र से परम् भगवतीय वैष्णव ,उधोगपति परिमल नाथवानी के सुपुत्र श्री धनराज नथवाणी को श्रीनाथजी टेंपल बोर्ड में गो. ति.108 श्री इंद्रदमन जी (राकेश जी) महाराज श्री आज्ञा एवं गो. चि.105 श्री विशाल बावा साहब की प्रेरणा से पहली बार युवा शक्ति को टेंपल बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है!साथ ही गौरतलब है कि श्रींनाथजी मन्दिर मण्डल बोर्ड में अब निश्चित सदस्य पद में एक भी पद रिक्त नही है।साथ ही जिसको लेकर ब्रजवासी सेवा वाले युवाओं ने उत्साह व उमंग के साथ बताया कि ठाकुरजी के राग, भोग व श्रंगार में मर्यादा, परम्परा अनुसार सेवाएं निरन्तर जारी रहेगी साथ ही तिलकायत महाराज श्री कि आज्ञा व विशाल बावा साहेब की प्रेरणा से मन्दिर विकास कार्यों में युवा शक्ति का बोर्ड सदस्य के रूप में नियुक्त होना आने वाले समय में श्रीनाथजी मन्दिर व नाथद्वारा नगर विकास में श्रीनाथजी मन्दिर मण्डल बोर्ड में युवाओं की बोर्ड सदस्य के रुप में होना अहम साबित होगा।
