फर्जीवाड़ा करने वाले 31 बिल्डरों पर दर्ज हुई FIR, लोगों को धोखे में रखकर बेचते थे प्लॉट

जबलपुर में 31 बिल्डरों पर एफआईआर की दर्ज की गई है. इन पर आरोप है कि इन्होंने लोगों को धोखे में रखकर प्लॉट बेचे.अभी तक अलग-अलग मामलों में 60 से अधिक बिल्डरों के खिलाफ कार्यवाही हो चुकी है.

MP NEWS : जबलपुर में फर्जीवाड़ा करके प्लॉटिंग करने वाले 31 बिल्डरों पर एफआईआर की गई है. इनके खिलाफ आरोप है कि इन्होंने भूमि पर बिना सक्षम अनुमति के फर्जी प्लॉटिंग की और भोले-भाले लोगों को धोखे में रखकर प्लॉट बेच दिया. सभी 31 बिल्डरों की भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में अहस्तांरणीय दर्ज कर दिया गया है.

धोखेबाज बिल्डरों ने आम लोगों को अपने घर का सपना दिखाकर जमकर लूटा है. उन्होंने अपनी फर्जी प्लॉटिंग को सस्ते दामों पर बेचने के लिए शासकीय कर्मचारी, फैक्ट्री कर्मचारी और व्यापारियों को फंसाने के लिए दलालों का बड़ा नेटवर्क भी खड़ा कर रखा था.

प्रशासन ने 31 बिल्डरों की सूची प्रकाशित

जबलपुर एसडीएम पीके सेनगुप्ता ने कई मामलों की सुनवाई के दौरान शासन को चूना लगाने वाले बिल्डरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है. अब धोखाधड़ी में लिप्त पाए जाने वाले इन बिल्डरों पर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इन्होंने भूमि पर बिना सक्षम अनुमति के फर्जी प्लॉटिंग वाली भूमि को अहस्तांरणीय दर्ज कर दिया है. कुछ भूखंडों के खसरे और रिकॉर्ड में अहस्तांरणीय दर्ज कर दिया गया है. प्रशासन ने फर्जीवाड़ा करने वाले तथाकथित 31 बिल्डरों की पहली सूची प्रकाशित की है.

यहां बता दे कि अभी तक विभिन्न क्षेत्रों के अलग-अलग मामलों में तकरीबन 60 से अधिक बिल्डरों के खिलाफ कार्यवाही हो चुकी है. इसके अलावा कई मामले अभी विचाराधीन है. इस प्रकार के अधिकांश मामले खजरी खिरिया बाईपास के आस-पास, पिपरिया बनिया खेड़ा, सूरतलाई, पनागर, घंसौर, सिवनी टोला, मंगेली, चरगवां रोड आदि क्षेत्रों में पाए गए हैं. प्रशासन ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुए हैं और, लगातार इन पर कार्यवाही की जा रही है.

प्रथम सूचना रिपोर्ट और अहस्तांतरीण भूमि स्वामियों की सूची

  • 1 धर्मा बाई
  • 2 जमना प्रसाद
  • 3 बाल कृष्ण पटैल
  • 4 बद्री प्रसाद
  • 5 दरबारी लाल पटेल
  • 6 रामलाल
  • 7 कमलेश प्रसाद पटेल
  • 8 मोहम्मद राशिद अली
  • 9 हाफिजुल बी
  • 10 असफाक हुसैन
  • 11 सुन्दर लाल पटेल
  • 12 राजेन्द्र प्रसाद पटेल
  • 13 इलाल अहमद अंसारी
  • 14 नैन्सी स्वामी
  • 15 कुंवर बहादुर सोनकर
  • 16 वृन्दावन कुशवाहा
  • 17 कुंवर लाल पटेल
  • 18 जिया उल हक
  • 19 प्रांजुल गुप्ता
  • 20 सुरेन्द्र पटेल व रामेश्वर पटेल
  • 21 कत्तो बाई
  • 22 संतोष गुप्ता
  • 23 महेन्द्र सिंह
  • 24 चंदन सिंह
  • 25 अशीष कुमार पटेल
  • 26 प्रमोद चक्रवर्ती
  • 27 अशोक सेन
  • 28 अजाद अहमद अंसारी
  • 29 रेखा जैन
  • 30 तुलसीराम कुशवाहा
  • 31 फूल सिंह पिपरिया
0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!