मावली में विद्युत बिल समस्या समाधान शिविर आयोजित
मावली,ओमप्रकाश सोनी । उदयपुर जिले के मावली तहसील के समस्त घरेलू उद्योग, कृषि एवं ओधोगिक क्षेणी के स्थायी कटे हुए कनेक्शन( पी डी सी )के लिए विद्युत बिल समस्या समाधान शिविर आयोजित किया गया उसमे 52 ग्रामीणों के समस्या का समाधान किया,13 लाख रुपये आए,सवा लाख की छूट दी गई । प्रातः 10 बजे से साँय 5 बजे तक अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण प्रथम उदयपुर की उपस्थिति में सहायक अभियंता कार्यालय मावली उपस्थित रहे ओर शिविर का आयोजन किया ।