श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना उदयपुर के जिला मीडिया प्रभारी के पद पर की नियुक्ति
उदयपुर,सत्यवीर सिंह पहाड़ा । श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार, प्रदेश अध्यक्ष मनोहर सिंह घोड़ीवारा, सम्भाग अध्यक्ष गणपत सिंह दुलावत, जिला अध्यक्ष जीवन सिंह सेनवाड़ा की निर्देशन में सतवीर सिंह पहाड़ा जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) ने प्रदीप सिंह छाणी, एवम् जसवंत सिंह सिसोदिया को उदयपुर मेवाड के जिला मीडिया प्रभारी पद पर नियुक्ति प्रदान की ।

मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर दोनो ने बताया की जिला अध्यक्ष ओर राष्ट्रीय टीम प्रदेश की टीम द्वारा जो ज़िम्मेदारी दी गई है ।

उसका हम पुर्ण रूप से निर्वाहन करेगे और करणी सेना संगठन के हर कार्यों को पुर्ण ज़िम्मेदारी से प्रचार प्रसार करेगे प्रदीप सिंह और जसवंत सिंह ने करणी सेना जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व देने पर करणी सेना टीम के पधाधिकारियो का आभार व्यक्त किया ।
