आसपुर में विषेश योग्यजन मिशन तहसील 392 के सामाजिक न्याय एवं अधि विभाग जिला प्रशासन के तत्वाधान में अम्बेडकर विधालय आसपुर में आयोजित हुआ

आसपुर,प्रवीण कुमार कोठारी । खेड़ा के अम्बेडकर विधालय में विषेश योग्यजन मिशन के तहत जिला प्रशासन के तत्वाधान में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमाशंकर शर्मा राज्य मंत्री के सानिध्य में आयोजित हुआ ब्लाक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी यज्ञनारायण सिंह चौहान प्रधानाचार्य इंद्रजीत सिंह चौहान के माल्यार्पण कर साफा पहनाकर साल ओढ़ाकर अतिथियों का स्वागत किया मंत्री ने अपने सम्बोधन में राज्य सरकार के द्वारा विषेश योग्यजनों हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और सभी योग्यजन को मिलकर समस्या का समाधान किया व विभाग के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाएं की जानकारी दी पेंशन, पालनहार, मुख्यमंत्री लधु उधोग, स्वरोजगार का लाभ आमजनों तक पहुंचें मंत्री ने जन सुनवाई के दौरान व्यक्तिगत जाकर विषेश योग्यजन के पास जाकर परिवेदन की हाथों हाथ समस्या का समाधान किया व उपकरण वितरण किए 5 बैसाखी ,6 व्हील चेयर, 2 ट्राई साइकिल, 2 श्रवणयंत्र वितरण किए और पेंशन लाइसेंस सभी सुविधाएं का लाभ हाथों हाथ किया गया
गेहलोत मंत्री मंडल के नायक मंत्री जो जनता की आवाज को सुनने के लिए व्यक्तिगत सभी से मिले समास्या का समाधान हाथों हाथ किया सभी मत्री इस तरह जनता की आवाज को सुनने लगेंगे तो गहलोत की सरकार को कोई नहीं हरा सकता
तहसील उज्जवल जैन, विकास अधिकारी लालसिंह राणा, ब्लाक अध्यक्ष करण सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह खरोडिया, सेवादल जिलाध्यक्ष गौतम पंड्या,कमल मेहता,नानुराम कलाल, प्रवीण कुमार कोठारी मणीलाल जोशी, दिग्पाल सिंह हेमेंद्र सिंह गौरव यादव मोजुद रहें

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!