गौशाला बाँसड़ा में गौ भक्तों ने किया गो पूजन

बांसडा,कन्हैयालाल मेनारिया । निकटवर्ती श्री नागेश्वर पाश्र्वनाथ गौशाला बांसड़ा में गोवर्धन पूजन के अवसर पर गोवंश का पूजन व गिरिराज पर्वत की स्थापना कर पूजन किया । प्राणी मित्र श्याम चौबीसा ने बताया कि अपने आत्म कल्याण एवं लंपी वायरस से जो गोवंश काल काल्वित हुआ है उनके आत्मिक शांति के लिए गोपाल सहस्त्रनाम व श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का वाचन 6 से 9 तक किया जाएगा । अवसर पर संरक्षक रामेश्वर लाल व्यास सदस्य गोपाल प्रसाद व्यास राधेश्याम शर्मा उषा चौबीसा खुमानी देवी यश चौबीसा निधि चौबीसा उपस्थित रहे ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!