श्रीमद् भागवत श्री कृष्ण का साक्षात विग्रह है गो सेवक
बांसडा,कन्हैयालाल मेनारिया । निकटवर्ती श्री नागेश्वर पाश्र्वनाथ गौशाला बांसड़ा में आयोजित गांव नवरात्रि पर प्रथम दिवस की श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करते हुए गोपालक ने अपने वक्ताओं ने बताया कि इस सृष्टि पर परमात्मा का साक्षात विग्रह श्रीमद् भागवत कथा है भागवत कथा का श्रवण बहुत सारे जन्मों के पुण्य के उदय होने पर कथा श्रवण का लाभ प्राप्त होता है भागवत जीव को तिराने का साधन है । कथा का अमृत पान करने से दुष्ट आतताई को भी परमात्मा की प्राप्ति होती है जैसा आत्म देव के पुत्र धुंधकारी की परम गति हुई व और इससे ही भक्ति के दोनों पुत्र ज्ञान और वैराग्य की नव यौवन प्राप्त हुआ जिससे भक्ति के दुखों की निवृत्ति हुई। कथा गौशाला प्रांगण में आत्म कल्याण हेतु एवं लंबी वायरस की बीमारी से जो भी गोधन काल कल वित्त हुआ है उनकी आत्मा कल्याण हेतु नित्य सात दिवस तक गौशाला में रात्रि 6 से 9 तक की जा रही है।
