रायमलवाड़ा से बापिणी जाने वाली सड़क मार्ग पर बने गहरे गड्ढे,आए दिन हो रहे है हादसे 

रायमलवाड़ा से बापिणी जाने वाली सड़क मार्ग पर बने गहरे गड्ढे,आए दिन हो रहे है हादसे

 

रायमलवाड़ा से बापिणी जाने वाले मुख्य सड़क के तीन चार किमी तक जगह जगह गहरे गड्ढे हो गए है ,इससे हर समय आम जन को किसी बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है।

इस सड़क पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर ध्यान नहीं देने से किसानों को परेशानियों को सामना करना पड़ता है ।

समाजसेवी लक्ष्मण बेनिवाल ने यह बताया है कि इस रोड़ पर प्रतिदिन बसे,ट्रक व‌ कार सहित अनेक सैकड़ों वाहन दिनभर में गुजरते हैं।दो पहिये वाहन रोजाना चोटिल हो‌ रहे हैं।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारीगण इस सड़क पर पेचवर्क का कार्य नहीं करवा रहे हैं ,जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

ग्रामीणों व किसानो की मांग है कि अतिशीघ्र इस सड़क का नवीनीकरण किया जाए ,अन्यथा हम बड़ा आंदोलन करेंगे।

रिपोर्ट -मूलाराम ओसियां

 

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!