श्वेतांबर समाज आठ दिवसीय चलने वाले पर्युषण महापर्व प्रारंभ , भक्तों ने भगवान का किया अभिषेक, भक्ति में झूमे
आसपुर । आसपुर सहित क्षेत्र में जैन श्वेतांबर संघ के द्वारा अमिझरा पार्श्वनाथ के दरबार में आठ दिन तक चलने वाले पर्युषण महापर्व का आगाज हुआ ।भक्ति भाव से देवालयो में भक्तों ने भगवान का अभिषेक किया।
पर्युषण महापर्व आठ दिन तक धर्म ध्यान किया जायेगा। महापर्व के पहले दिन भक्तों के द्वारा विभिन्न प्रकार के पुजा अर्चना करने की बोली की शुरुआत हुई। लाभार्थी परिवार के द्वारा केशर पुजा, अर्चना, पंच कल्याण पुजा , प्रक्षाल पुजा , फल पुजा व जल पुजा के साथ नाकोड़ा भैरव की तस्वीर का अनावरण किया । चन्दन पुजा,धुप पुजा,दिपक पुजा,नेवध पूजा,आरती व मंगल दिपक के साथ शान्ति कलश पुजा का आयोजन हुआ व जिनालयों में रात्रि को भक्ति भाव किया जायेगा
इन्होंने लिया लाभ _प्रक्षाल पुजा सुरावत जयप्रकाश छबीलाल ,केशर पुजा स्व बसन्ती देवी केसरीमल ,भमावत, पंच कल्याण पुजा, पुष्प पुजा वस्तुपाल किरपा चन्द्र, फल पुजा सुरावत रमणलाल हिराचन्द, अक्षत पुजा भमावत अशोक कुमार,रतनलाल, जल पुजा मांगीलाल राजगढ़ वाले व नाकोड़ा भैरव देव की तस्वीर का अनावरण विशाल सेमलावत शान्ति लाल परिवार ने लिया।
इनपुट : प्रवीण कुमार कोठारी