भैसों के झुंड से टकराए तीन मोटरसाइकिल सवार , गंभीर घायलों को लाया गया आसपुर सीएचसी

डूंगरपुर। आसपुर थाणा अंतर्गत आसपुर से वसुन्दर जाते वक्त गडा एंकलिंगजी के मेन रोड पर सामने से आई भैंसों का झुंड से तीन मोटरसाइकिल सवार जा टकराए जिससे उन पर सवार सभी नागरिक घायल हो गए जिन्हें क्षेत्र वासियो की मदद से आसपुर सीएचसी लाया गया जहाँ उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपुर थाना प्रभारी सवाई सिंह सोडा, सहायक सुरेंद्र सिंह मय जापते के मौके पर पहुचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम को आसपुर बनकोरा मार्ग पर गड़ा एकलिंगजी के पास मुख्य सड़क पर भैंसों के झुंड जा रहा था जो कि वहा से गुजर रहे तीन बाइक सवारों को शाम ढलने के कारण दिखाई नही दिया जिससे तीनो मोटरसाइकिल सवार एक के बाद एक भैंसों के झुंड से जा टकराए। इस हादसे में वख्त सिंह पिता लक्ष्मण सिंह उम्र 50 वर्ष विनोद पिता कलजी गांव कंजेडी घाटा 18 वर्ष, अरविंद पिता हिरालाल निवासी कंजेडी घाटा 18 वर्ष, मनोज पिता नगजी मीणा उम्र 20 वर्ष, धनराज पिता केशु परमार 18 वर्ष घायल हो गए जिन्हें तत्काल ग्रामीणों की मदद से चिकित्सालय पहुचाया गया घटना कि जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुँचे जहा उनका इलाज जारी है।

इनपुट : प्रवीण कुमार कोठारी

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!