बीओबी के स्थापना दिवस पर केक काटकर विद्यालय को भेंट की शिक्षण सामग्री
आसपुर । बैंक ऑफ बड़ौदा के 115 वें स्थापना दिवस पर शाखा आसपुर द्वारा राउप्रावि आसपुर में ग्रीन बोर्ड एवं गोल के राउमावि में छत्त पंखे भेंट किए। ततपश्चात बैंक में सगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य प्रबंधक अंकित पाण्डेय ने बैंक की स्थापना, शाखाओं, व्यवसाय के साथ बैंकिग कार्यो एवम विभिन्न बैंक उत्पादों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बांसवाड़ा इन्डिया फस्ट लाईफ से मनोज सोनी, शाखा सदस्य कन्हैयालाल सेवक, कालुराम मीणा, रामस्वरूप मीणा, मिथलेश पाटीदार, सुशील नेहरा, बलराम मीणा , जगदीश खेमोत, व्यापार संघ अध्यक्ष सुशील जैन, प्रवीण कुमार कोठारी, अनिल गुप्ता, पंकज मेहता, सुमित जैन आदि मौजूद रहे।
इनपुट : प्रवीण कुमार कोठारी